Akhilesh Missing in Azamgarh:हमीरपुर से रथ यात्रा निकाले रहे हैं अखिलेश यादव, लेकिन आजमगढ़ में लगे “लापता की तलाश” के पोस्टर

 Akhilesh Missing in Azamgarh:हमीरपुर से रथ यात्रा निकाले रहे हैं अखिलेश यादव, लेकिन आजमगढ़ में लगे “लापता की तलाश” के पोस्टर

Akhilesh Missing in Azamgarh

Akhilesh Missing in Azamgarh:चुनावी साल में यूपी में सियासत गर्माई हुई है. राज्य में चुनावों को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार से हमीरपुर से अपने चुनावी रथ के जरिए यात्रा की शुरूआत करें. वहीं अखिलेश पर अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की अनदेखी का आरोप लगा है और लोगों ने अखिलेश यादव लापता के पोस्टर लगाए हैं. आजमगढ़ में जलभराव की समस्या है, जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अखिलेश ने आपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट किया लेकिन उन्होंने लोगों की समस्याओं पर कुछ नहीं कहा.

पूरे शहर में लगे लापता सांसद की पोस्टर

फिलहाल आजमगढ़ शहर में पोस्टर लगे हैं और इसके बाद बीजेपी ने तुरंत इस मुद्दे को लपक लिया और अखिलेश यादव को घेरा। असल में 2019 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश ने अब तक जिले में सिर्फ तीन दौरे किए हैं. इनमें से अखिलेश ने ये यात्राएं हर बार निजी या पार्टी के काम के लिए की हैं. लिहाजा जिले की जनता नाराज है.

Akhilesh Missing in Azamgarh
Akhilesh Missing in Azamgarh

इससे पहले इसी साल फरवरी में भी आजमगढ़ में अखिलेश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे. तब कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. उस पोस्टर में इस बात का जिक्र किया गया था कि ‘सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर पुलिस की क्रूरता पर अखिलेश यादव चुप क्यों हैं? अखिलेश यादव 2019 के चुनाव के बाद से लापता हैं. तब कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा था कि “अखिलेश यहां सांसद और नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं. आजमगढ़ में कई बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन वह चुप हैं