Ranjit Singh Murder Case:बलात्कारी राम रहीम को सजा हो सकता है सजा का ऐलान

Gurmeet Ram Rahim Singh
Ranjit Singh Murder Case:हरियाणा के चर्चित डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज कोर्ट सजा सुना सकती है. इस मामले में राम रहीम के अतिरिक्त चार लोगों को दोषी ठहराया गया है. जिन्हें आज सजा सुनाई जा सकती है. असल में वर्ष 2002 में रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शुक्रवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया.
राम रहीम और चार अन्य दोषी करार
फिलहाल इस मामले में राम रहीम सिंह दो अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के लिए 2017 से सजा काट रहे हैं. वहीं रणजीत सिंह हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य किशन लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को हत्या का दोषी करार दिया है. हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी की एक साल पहले मौत हो गई है. हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रणजीत सिंह हत्याकांड को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत से पंजाब, हरियाणा या चंडीगढ़ की किसी अन्य विशेष सीबीआई अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी.
जानें क्यों की गई रंजीत सिंह की हत्या?
दरअसल डेरा के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की 2002 में अज्ञात पत्र प्रसारित करने में संदिग्ध भूमिका के लिए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में यह बताया गया था कि किस तरह डेरा प्रमुख डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन शोषण करता है. सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक डेरा प्रमुख का मानना था कि इस गुमनाम पत्र के प्रचलन के पीछे रंजीत सिंह का हाथ था और उसके बाद उसकी हत्या की साजिश रची गई और हत्या कर दी.
राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में है बंद
वहीं गुरमीत राम रहीम को 2017 में दो अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी और फिलहाल वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. दो साल पहले पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के आरोप में डेरा प्रमुख को उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई थी.