Rule Change : ये खबर है आपके लिए जरूरी, क्योंकि एलपीजी मूल्य और पेंशन सहित इन नियमों आज से हो रहा है बदलाव

 Rule Change : ये खबर है आपके लिए जरूरी, क्योंकि एलपीजी मूल्य और पेंशन सहित इन नियमों आज से हो रहा है बदलाव

gas cylinder

Rule Change : आज यानी 1 अक्टूबर से बैंक से लेकर रोजमर्रा के कई नियम बदल जाएंगे। इन बदलावों का असर आम आदमी के जीवन पर खास लोगों के जीवन पर पड़ेगा। जो नियम बदल रहे हैं, उनमें चेक बुक, ऑटो डेबिट पेमेंट, एलपीजी सिलेंडर की कीमत और कई बैंकों की पेंशन से जुड़े नियम हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि क्या बदलने वाला है।

आज से एलपीजी सिलेंडर होगा महंगा

आज से पेट्रोलियम कंपनियां घरेलू एलपीजी की दरें जारी करेंगी और आज से एलपीजी सिलेंडर करीब 36 रुपये महंगा हो गया है। राहत की बात है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में हुई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 884.50 रुपये है।

खाने के बिल पर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा

वहीं भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों से संबंधित सभी दुकानदारों को 1 अक्टूबर तक पंजीकरण कराने का निर्देश दिया था। आज से खाद्य सामग्री से जुड़े दुकानदारों को सामान के बिल पर एफएसएसएआई का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना अनिवार्य हो गया है। अब दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक डिस्प्ले में बताना होगा कि वे कौन सा खाद्य पदार्थ इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ग्राहक बिल पर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देते हैं तो जेल जाने से सजा लेने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आज से इन बैंकों की नहीं चलेगी पुरानी चेक बुक

इसके साथ ही आज से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआईआई) और इलाहाबाद बैंक की पुरानी चेकबुक काम नहीं करेंगी। इन बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय कर दिया गया है, जिसके बाद खाताधारकों के अकाउंट नंबर, चेक बुक, आईएफएससी और एमआईसीआर कोड में बदलाव किया गया। अब तक ग्राहक पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब वे 1 अक्टूबर यानी आज से ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में खाताधारकों को नई चेक बुक बनवानी होगी।

आज से हो रहा है पेंशन नियमों में बदलाव

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से संबंधित नियम आज से बदल गया है। देश के सभी बुजुर्ग पेंशनधारक जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है, वे देश के सभी प्रधान डाकघरों के जीवन प्रेमान केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी गई है।

आज से दिल्ली में निजी शराब की दुकानें बंद

दिल्ली में निजी शराब की दुकानें आज से बंद हो रही हैं और 16 नवंबर 2021 तक बंद रहेंगी। तब तक केवल सरकारी दुकानें खुलेंगी। यह बदलाव लाइसेंस आवंटन के संबंध में किया गया था। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुताबिक नई आबकारी नीति से राजधानी को 32 जोन में बांटा जाएगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक 17 नवंबर से नई पॉलिसी के तहत आने वाली दुकानें ही संचालित हो सकेंगी।

डीमैट खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा

सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले लोगों से 30 सितंबर 2021 से पहले केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने को कहा था। अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो फिर आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा और आप मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे। जब तक आप केवाईसी अपडेट नहीं करेंगे तब तक इसे एक्टिवेट नहीं किया जाएगा।

म्यूचुअल फंड निवेश में बदलाव होगा

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेश के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार एसेट अंडर मैनेजमेंट म्यूचुअल फंड हाउसेज में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। 1 अक्टूबर 2021 से एमएससी कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड की यूनिट्स में निवेश करना होगा, जबकि फेज वाइज 1 अक्टूबर 2023 तक यह सैलरी का 20 फीसदी होगा।

ALSO READ :-Changes in Financial Regulations: आज से बदल गए हैं बैंकिंग के नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

ऑटो डेबिट भुगतान विधि बदल जाएगी

आज से ही क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान से जुड़े नियम बदल गए हैं। आज से आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ऑटो पेमेंट का नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत बैंक ग्राहक की जानकारी दिए बिना आपके खाते से पैसे नहीं काट सकेंगे। बैंक आपको देगा पूर्व जानकारी इसके लिए बैंक अपने सभी भुगतान आपके बैंक से काट लेंगे। बैंक उपभोक्ता के खाते से पैसा डेबिट करेगा तभी वह इसके लिए अनुमति देगा।