Stock Market Touched New Level : शेयर बाजार ने बनाया नया मुकाम, पहली बार खुला सेंसेक्स 60 हजार के पार

Stock Market
Stock Market Touched New Level : भारतीय शेयर बाजार ने आज नए मुकाम बनाया है। आज बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की तेजी के साथ 60,158.76 पर खुला और कम समय में 60,333 के नए स्तर पर खुला। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (एनएसई निफ्टी) 75 अंकों की तेजी के साथ 17,897.45 पर खुला और 17,947.65 पर पहुंच गया। निफ्टी का अब तक का यह रिकॉर्ड भी है। आज कुल मिलाकर शेयर बाजार ने नया मुकाम बनाया है और बाजार में किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं दिख रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार और नए स्तर बना सकता है।
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने के कारण बाजार में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से गुरुवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में मूड सकारात्मक बना रहा। इससे संकेत मिले हैं कि अमेरिकी सरकार अभी राहत पैकेज वापस लेने के लिए कदम नहीं उठाएगी। चीन के केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग सिस्टम में कैश डालकर एवग्रांडे मुद्दे पर कुछ राहत देने की कोशिश की है।
दरअसल चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवग्रांडे दिवालिया होने के कगार पर है और इसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ा है। एवग्रांडे पर करीब 304 अरब डॉलर (करीब 22.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं ऐसा न हो जाए, जिससे चीन में अमेरिका के लेहमैन ब्रदर्स जैसा संकट साबित न हो जाए।
गुरुवार को भी तेजी
वहीं गुरुवार को भी शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली। दोपहर 3.12 बजे के आसपास सेंसेक्स 1030 अंकों की विशाल उछाल के साथ 59,957.25 पर पहुंच गया। इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड ऊंचाई पर स्थापित किया। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों की बढ़त के साथ 59,358.18 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 958.03 अंकों की बढ़त के साथ 59,885.36 पर पहुंच गया।
ALSO READ :- Safe Investment Tips: निवेश के लिए कौन सा विकल्प सुरक्षित व बेहतर रिटर्न देने वाला है, जानें इस खबर में
जबकि इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंकों की बढ़त के साथ 17,670.85 पर खुला। दोपहर 3.12 बजे के आसपास निफ्टी 17,843.90 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 280.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,827.05 पर बंद हुआ।