CM Yogi Blow to Akhilesh:विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने दिया अखिलेश को बड़ा झटका, जानें कैसे जीता मैदान

Nitin Agarwal dy speaker
CM Yogi Blow to Akhilesh:उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है. सीएम योगी ने सपा के उस मंसूबे को फेल कर दिया है. जिसके तहत उसने पिछड़ा कार्ड खेलकर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति बनाई थी.
असल में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर बन गए हैं. सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में डिप्टी स्पीकर पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले, जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा को सिर्फ 60 वोट मिले.बताया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई। डिप्टी स्पीकर पद के लिए कुल 368 वोट पड़े। इसमें से चार मतों को अमान्य घोषित कर कुल 364 मतों की मतगणना की गई। इसमें नितिन अग्रवाल को 304 और नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 वोट मिले.
हालांकि इस चुनाव का कांग्रेस और बसपा ने बहिष्कार किया था, लेकिन कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी नितिन अग्रवाल के समर्थन में मतदान किया.

पिता-पुत्र दोनों भाजपा खेमे में हैं
नितिन अग्रवाल 7 बार के विधायक नरेश अग्रवाल के बेटे हैं. नितिन ने 2017 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था और जीत गए थे. बाद में सपा से मोहभंग होने के बाद बाप-बेटे भाजपा खेमे में हैं. 2007 में एसपी से नरेश अग्रवाल के इस्तीफे के बाद नितिन अग्रवाल 2008 के उपचुनाव में बसपा के टिकट पर हरदोई सीट से पहली बार विधायक बने थे.इसके बाद नितिन अग्रवाल अपने पिता के साथ सपा में शामिल हुए और सपा से 2012 का चुनाव लड़ा और जीत गए। सपा सरकार में उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बाद में लघु उद्योग विकास में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री भी बनाए गए।