Conversion Racket:हिंदू बताकर मुस्लिम ने हिंदू लड़की से शादी, देवर और जेठ ने किया रेप और थी बेचने की तैयारी

 Conversion Racket:हिंदू बताकर मुस्लिम ने हिंदू लड़की से शादी, देवर और जेठ ने किया रेप और थी बेचने की तैयारी

Conversion Racket

Conversion Racket:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लव जेहाद और मानव तस्करी का मामला सामने आया है. असल में गाजियाबाद में रहने वाली लड़की मां, पिता की मौत के बाद बड़ी बहन के साथ रह रही थी और लड़की के साथ बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया। मुस्लिम लड़के ने हिंदू बता कर उसके साथ शादी और उसे घर में बंधक बना लिया। आरोप है कि उसने और उसके दो भाइयों ने दुष्कर्म किया। सूचना मिलने पर बड़ी बहन उसे बचाने आई तो अभद्रता करते हुए भगा दिया। सोमवार को वह एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान से शिकायत करने पहुंची, जिसके बाद उज्जैनी थाने की पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाली लड़की ने पुलिस को बताया कि वह घर में अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी। सितंबर में उज्हानी क्षेत्र के दो युवक कुछ परिचितों के साथ आए थे। परिचितों ने बताया, इनमें से एक युवक आपकी छोटी बहन की शादी करना चाहता है। लड़के को हिंदू संप्रदाय बताते हुए उसने अच्छा परिवार होने की बात कही थी। इसके बाद दोनों ने गाजियाबाद में ही शादी कर ली। लड़की ने बताया कि जब छोटी बहन अपने ससुराल के घर पहुंची तो पता चला कि लड़का मुस्लिम है। इस पर बहन ने वहां रुकने से मना किया तो उसकी पिटाई की और उसे बंधक बना लिया। युवक, उसका छोटा और बड़ा भाई बलात्कार करते हैं। दो दिन पहले उसने चुपके से बहन को फोन किया और बताया कि पिटाई के कारण वह घायल हो गयी है और उसे यहां से ले जाओ.इसके बाद जब वह मिलने पहुंची तो आरोपी ने उसे घर से मारपीट कर भगा दिया।

महिलाओं की तस्करी का मामला

लड़की का कहना है कि मध्यस्थ कह रहे हैं कि बहन को घर भेजने के बदले 80 हजार रुपए देने होंगे। ऐसी स्थिति में पुलिस को शक है कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। कुछ दिन पहले भी युवती का अपहरण कर कुशीनगर से बेच दिया गया था।