Aaj ka Panchang: माघ शुक्ल पक्ष नवमी बाद होगी दशमी, जानिए शुभ मुहूर्त

Panchang
Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी तरह के शुभ कार्य को करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि इस के जरिए सही समय निकाला जाता है ताकि कार्य संपन्न हो सकें। पंचांग में, तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल,चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है। आइये जानते हैं आ 18 फरवरी 2024 को रविवार का पंचांग।
फरवरी 18, 2024, रविवार
माघ शुक्ल पक्ष नवमी दिन -11:56 दशमी के बाद
श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945 ,
सूर्योदय-06:22
सूर्यास्त-05:44
सूर्योदय काल नक्षत्र- रोहिणी के बाद मृगशिरा
योग – वैधृति, करण-कौ
आज सूर्योदय ग्रह विचार-सूर्य-कुंभ, चंद्र-वृषभ, मंगल-मकर, बुध-मकर, गुरु-मेष, शुक्र-मकर, शनि-कुंभ, राहु-मीन और केतु-कन्या राशि में विराजमान हैं।
आज के उपाय
प्रातः काल जल्दी उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
आराधना ॐ ॐ अदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नो॥सूर्यः प्रचोदयात॥
खरीदारी के लिए शुभ समय:
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
राहु काल: शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
दिशाशुल- नैऋत्य और पश्चिम दिशा