#moon से #2nd #House में हैं कौन से ग्रह या राशि, 32वें साल में देंगे बड़े #events

#moon का कारक है और ज्योतिष में एक अहम सूत्र है कि चंद्रमा से दूसरे घर में जो भी ग्रह या राशि होंगी उससे जुड़े कारकत्व का प्रभाव जातक को जीवन के 32वें साल में मिलता है। असल में चंद्रदेव से दूसरे जो भी ग्रह होंगे वह अपने कारकत्व के आधार पर सही या गलत रिजल्ट देते हैं।

 

इसलिए इस सूत्र को जरूर अपनी कुंडली में लगाएं। अगर आपकी की कुंडली में चंद्रमा नवें भाव में हैं तो वह 32 सवाल में दसवें भाव के कारकत्व का रिजल्ट देंगे।