Big Decision on RSS:संघ को लेकर खट्टर सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस हुई हमलावर
Big Decision on RSS:हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य में अब सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। राज्य की खट्टर सरकार (मनोहर लाल खट्टर) ने 1967 और 1980 में जारी दो आदेश वापस ले लिए हैं, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने से मना किया गया था. असल में राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने ये फैसला किया था, जिसे खट्टर सरकार ने वापस ले लिया है.
अल में सोमवार को जारी आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम, 2016 लागू होने के साथ ही सरकार के निर्देश दिनांक 2.4.1980 और दिनांक 11.1.1967 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है और ये अब प्रासंगिक नहीं हैं. वहीं कांग्रेस ने इस आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश को टैग करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, अब हरियाणा के कर्मचारियों को संघ की शाखाओं में भाग लेने की अनुमति है. भाजपा-आरएसएस की सरकार या स्कूल चला रहा है.
1980 में लगी थी रोक
असल में राज्य में अप्रैल 1980 में हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के तत्कालीन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में राज्य सरकार के कर्मचारियों को आरएसएस की गतिविधियों के साथ किसी भी संघ से रोक लगाई गई थी. यही नहीं देश के कई राज्यों में भी कांग्रेस सरकारों ने संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से रोक लगाई थी.