अगर बिटिया की शादी में हो रही है देरी तो आजमाएं हल्दी के टोटके
आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता बेटे या बेटी की सही समय पर शादी करवाना है। कभी पढ़ाई में और करियर बनाने की होड़ में शादी की उम्र निकल जाती है और कई बार ग्रह-नक्षत्रों का बदलना शादी की बात नहीं बन पाता। इतना ही नहीं शादी की बात भी कितनी बार खराब हो जाती है। यह बात जितनी बात माता-पिता को परेशान करती है, उतनी ही परेशान लड़की की शादी भी होने लगती है जिसकी शादी नहीं हो पाती। आइये जानते हैं एस्ट्रो हरीश तिवारी से इस बारे में कैसे करें उपाय।
समाज कितना भी आगे बढ़ गया हो, विवाह जीवन की आवश्यकता है। अगर आपकी शादी में किसी भी वजह से देरी हो रही है तो आप अपनी शादी को योग बनाने के लिए कुछ आसान हल्दी के टोटके आजमा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही टोटके के बारे में बता रहे हैं। जिसको करने से आपके बेटे और बिटिया की शादी में आ रहे विघ्न खत्म हो जाएंगे या फिर आपको इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। अगर आपके विवाह में किसी कारण से देरी हो रही है तो एक पीला कपड़ा लें और उसमें सात गांठें और सात सुपाड़ियां रखें और एक जनेऊ में 7 गांठें डालकर एक लाल धागा लें और थोड़ी मात्रा में गुड़ और चने की दाल लें और उसे पीले कपड़े में डाल दें। इस कपड़े में 7 के अंक में पीले फूल रखकर पोटली बना लें। इस पोटली को घर में रखी माता दुर्गा की तस्वीर के पास रख दें। माता गौरी से विवाह की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति की कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द शादी होने के योग दिखाई देंगे।
हल्दी की गांठ का आसान उपाय
अगर आप जल्द शादी की इच्छा रखते हैं तो पीले कपड़े में हल्दी की गाँठ बाँध लें और कुंवारी कन्याएँ उसे अपने दाहिने हाथ के कंधे पर बाँध लें। हल्दी की इस गांठ को आप अपने सिर पर रखकर भी सो सकते हैं। लगातार 5 गुरुवार को इस उपाय को आजमाएं, आपके विवाह के अवसर मजबूत होंगे।
गणपति को हल्दी का टीका लगाएं
शीघ्र विवाह के लिए आप नियमित रूप से एक चुटकी हल्दी से गणपति के माथे पर तिलक लगाकर उनकी पूजा करें। अगर आप अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाएंगे तो जल्द ही आपको उपयुक्त वर मिल जाएगा। क्योंकि किसी भी काम में रूकावट आने पर उसके संपन्न होने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसी तरह ये प्रयोग भी किया जाता है।
सूर्य को जल चढ़ाते समय हल्दी लगाएं
आमतौर पर लोग सूर्य को जल चढ़ाते समय जल में रोली मिलाकर चढ़ाते हैं। लेकिन अगर आपके विवाह में देरी हो रही है तो आप सूर्य को जल चढ़ाते समय उस पर एक चुटकी हल्दी अवश्य डालें और सूर्य के मंत्रों के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय से जल्द ही आपके घर में शहनाई बजने लगेगी।
जल्दी शादी के लिए करें हल्दी का दान
आप जल्द शादी करना चाहते हैं तो हल्दी का दान करना भी एक अचूक उपाय है। आप गुरुवार के दिन मंदिर या किसी अन्य जरूरतमंद को 125 ग्राम हल्दी और चावल दान करें। इस उपाय से जल्द ही आपके जीवन साथी की तलाश पूरी हो जाएगी। हल्दी के इन ज्योतिषीय उपायों से आप शादी में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं और अच्छे जीवनसाथी की तलाश को भी पूरा कर सकते हैं।