Nusrat Jahan Marriage:नुसरत जहां ने खोला दूसरी सीक्रेट वेडिंग का राज? क्या बगैर तलाक दिए कर ली है दूसरी शादी

 Nusrat Jahan Marriage:नुसरत जहां ने खोला दूसरी सीक्रेट वेडिंग का राज? क्या बगैर तलाक दिए कर ली है दूसरी शादी

nusarat

Nusrat Jahan Marriage:बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी निजी जिंदगी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले दिनों ही उनका बच्चा पैदा हुआ था. जिसके पिता के नाम का उन्होंने अभी तक खुलासा नहीं किया है. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया में इसके हिंट जरूर दिए हैं. वहीं अब यश देशगुप्ता के जन्मदिन के मौके पर नुसरत जहां ने हसबैंड के रूप में सोशल मीडिया तस्वीर पोस्ट की है. जो यश दासगुप्ता के जन्मदिन के केक की है.

असल में नुसरत जहां ने यश को पहली बार अपने पति के रूप में स्वीकार किया है. क्योंकि अभी तक नुसरत ने ये नहीं बताया था कि यश दासगुप्ता उनके पति है. अभिनेत्री ने केक की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं और केक मूल रूप से 2 भागों में है। इसमें से उपरोक्त में ‘पति’ लिखा हुआ है और दंपती की परछाई भी की गई है. निचले हिस्से में नुसरत के स्वीट किड की छाया है जो यश के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रही है. निचले हिस्से में यह ‘पिताजी’ लिखा हुआ है.

निखिल जैन से अलग हुई है नुसरत

दरअसल नुसरत जहां ने 26 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था और इससे पहले उनके पति ने खुलासा किया था कि वह दोनों अलग अलग हैं और ये बच्चा उनका नहीं है. वहीं डिलीवरी के वक्त नुसरत के साथ अस्पताल में यश दासगुप्ता ही थे. वहीं नुसरत ने कहा कि उनकी शादी भारतीय कानून के अनुसार मान्य नहीं है. इस बीच यश देशगुप्ता के साथ नुसरत के रोमांस की खबरें भी देखने को मिलीं. लेकिन अब नुसरत ने यश को पहली बार अपने पति के रूप में स्वीकार किया है.

ALSO READ:-Nusrat Jahan Marriage Controversy:नुसरत जहां ने पति से तोड़ा रिश्ता

कई बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत जहां टीएमसी पार्टी से सांसद हैं. वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं और कई बंगाली फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वह वे जुल्फिकर, हर हर ब्योमकेश और आमी जे के तोमार सहित कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.