UP Mission-2022:प्रियंका को यूपी में लग सकता है झटका! शिवपाल के रथ पर सवार हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम
UP Mission-2022:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने सपा के साथ उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए सोमवार तक समय दिया था. लेकिन अखिलेश यादव ने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद आज प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद शिवपाल यादव ने रथयात्रा शुरू की. इस दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन बेहद खास है, इसलिए वृंदावन से यात्रा शुरू की। वहीं इस रथ यात्रा को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन की हो रही है. जो शिवपाल यादव के रथ में सवार थे. जिसके बाद राज्य में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि प्रमोद प्रस्पा में शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में कांग्रेस लगातार जनाधार खो रही है. हालांकि कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि राज्य में किसान आंदोलन के जरिए कांग्रेस स्थापित हो सकती है. जबकि पिछले कुछ महीनों में कई कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. वहीं आज शिवपाल यादव से मिलने कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन भी पहुंचे और शिवपाल यादव ने गले मिलकर उनका स्वागत किया. लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार हुए. एक बड़ा संकेत दे रही है.
राज्य में बीजेपी सरकार को हटाने के लिए शिवपाल निकाल रहे हैं यात्रा
वहीं शिवपाल सिंह ने कहा कि हम परिवर्तन रथ यात्रा केवल सत्ता परिवर्तन के लिए निकाल रहे हैं और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा. शिवपाल ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के पास रथ यात्रा के सफलता के लिए आशीर्वीद मांगने आए हैं.
भाजपा पर साधा निशाना
प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में और माफिया का राज है, किसानों पर अत्याचार हो रहा है. इससे पहले सोमवार को प्रसपा महासचिव आदित्य यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की नगरी का चयन किया है.